बालोद

शहीद जवानों को नमन कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
01-May-2023 8:18 PM
शहीद जवानों को नमन कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 1 मई। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सल हमले शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए, सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व समाज दल्ली राजहरा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस श्रद्धांजलि सभा में समाज के लोगों अधिक से अधिक संख्या में पितृ शक्ति, मातृ शक्ति और युवा शक्ति उपस्थित होकर शहीद जवानों के तेलचित्र पर श्रद्धा सुमन, पुष्प अर्पित करते हुए जैन भवन चौक में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में जनक लाल ठाकुर (पूर्व विधायक), हेमंत कांडे, दिलीप सोरी, सोमनाथ उइके, देवेन्द्र उइके, रामचरण नेताम, दिनेश उर्वशा, कुंभकरण पिस्दा, मोती उइके, लक्ष्मी प्रसाद मंडावी, उत्तम कोठारी, नासिक यादव, कृष्णा यादव, जनक लाल साहू, गजाधर उइके, इंद्र कुमार करात, पंच राम उइके, हितेश डोंगरे, नीरज ठाकुर, ऋषिकेश ठाकुर, भूषण मंडावी, दीपक ठाकुर, गीता मरकाम, केकती मंडावी, छबीला कोर्राम, अनिता गंगराले, ममता मंडावी, सुखंतीन नेताम, माधुरी करपाल, ममता घराना, ममता मानकर, मिथलेश पिस्दा, अनुसुइया ठाकुर, पुलेश्वरी मंडावी सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट