बालोद

शेरा फुटबॉल अकादमी रायपुर व राजहरा माइंस के मध्य मैच बराबरी पर रहा
01-May-2023 2:25 PM
शेरा फुटबॉल अकादमी रायपुर व राजहरा माइंस के मध्य मैच बराबरी पर रहा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 1 मई। छत्तीसगढ़ राज्य मैन्स फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतर्गत राजहरा माइंस फुटबॉल स्टैडियम में शेरा फुटबॉल अकादमी रायपुर एवं राजहरा माइंस के मध्य मैच खेला गया। जहाँ दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सका और मैच शून्य-शून्य की बराबरी पर रहा। हालांकि राजहरा माइंस के खिलाडिय़ों को गोल करने के कई मौका मिला, लेकिन इनके खिलाड़ी इनका फायदा नहीं उठा सके और अंतत: मैच बराबरी पर रहा।

    पंडित जवाहर लाल नेहरु फुटबॉल स्टैडियम राजहरा में खेले गये मैच में मुख्य अतिथि के रुप में आरबी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक लौह अयस्क खदान समूह बीएसपी,  विशेष अतिथि के रूप मे आरसी बेहरा महाप्रबंधक खदान एंव बीआर.कापरे अधिकारी बीएसपी प्रबंधन, सहित नितिश क्षत्रिय सहायक अधिकारी माइंस प्रबंधन रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा माइंस फुटबॉल सनघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने किया।

   इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, संगठन सचिव गौतम बेरा , अमृतलाल, कन्हैया बंजारे, अजय परेरा एंव सचिव त्रिनाथ नायडू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

    खेले मैच के ऑफिशियल मुख्य रैफरी ए.विक्टर जार्ज, सहायक रैफरी सी.प्रफुल्ल कुमार, दीपेश डे, एवं फोर्थ ऑफिशियल वी.ईश्वर राव एवं मैच कमिश्नर राजेश कुमार रहे।


अन्य पोस्ट