बालोद

खड़े ट्रक में जा घुसा बाइक, एक मौत, दूसरा गंभीर
07-Apr-2023 12:46 PM
खड़े ट्रक में जा घुसा बाइक, एक मौत, दूसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 अप्रैल।
बीती रात बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम भरदा के समीप शौर्य पेट्रोल पंप के पास भीषण सडक़ हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई, वहीं दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिफर कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात बाइक सवार गुलाबचंद साहू, पिता डोमन साहू उम्र 21 निवासी मोहला एवं उमेश कुमार भुआर्य पिता उम्र 21 वर्ष निवासी मोहला खड़े ट्रक से जा टकराए, जहां गुलाबचंद साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

गंगरेल से मानपुर जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक गंगरेल धमतरी से मोहला मानपुर जा रहे थे। दोनों इस क्षेत्र में घूमने आए हुए थे। जहां शौर्य पेट्रोल पंप के सामने वे हादसे का शिकार हो गए और एक की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू कर दिया गया है, वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है और मृतक व्यक्ति की मर्ग की कार्रवाई की जा रही है।

अंधेरे में खड़ा था ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में दोनों युवक तक रहे हैं दरअसल वह अंधेरे में खड़ा था और किसी तरह का लाइट इंडिकेटर इत्यादि नहीं जल रहा था, जिससे युवक सीधे ट्रक में जाकर टकरा गए, जिससे यह हादसा हुआ।

ज्ञात हो कि उस मार्ग पर हमेशा गाडिय़ां खड़ी रहती हैं, और कोई भी लाइट नहीं जलता, इससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


अन्य पोस्ट