बालोद
हाइवे पार कर बालोद के गुरुर वन परिक्षेत्र पहुंचा हाथी, अलर्ट
05-Apr-2023 3:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 5 अप्रैल। लंबे समय बाद एक बार फिर बालोद जिले में हाथी ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि देर रात चारामा की ओर से नेशनल हाइवे पार करते हुए बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में पहुंचा। जिसके बाद आगे बढ़ते हुए फि़लहाल कन्नेवाड़ा पहुँचा है। वन विभाग ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है।
महुआ बीनने के लिए जंगल जा रही महिलाओं ने हाथी को देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। फिर वन विभाग की टीम ने पदचिन्हों के आधार पर हाथी के मौजूद होने की पुष्टि की।
हाथी के पहुंचने के बाद विभाग ने बरही पारा,अंगद फॉर्म, बरही, कांडे, नारागांव, मंगचुवा, नगझर, किनारगोन्दी, पेटेचुवा, भोलापठार, पर्रेगुड़ा, नर्रा, नहर डेरा, रानीमाई मंदिर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे