बालोद

आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण शुरू
02-Apr-2023 8:58 PM
आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण शुरू

ऑनलाइन फॉर्म भरने पहुंचे कलेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 अप्रैल।
पूरे प्रदेश सहित बालोद में शनिवार से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की शुरुआत हुई है। बालोद जिले में भी इस काम के लिए टीमें गांव में रवाना हो चुकी है, वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए शनिवार को बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा स्वयं पहुंच गए। 

उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के साथ निर्धारित समय में इस कार्य को प्रारंभ किया और उन्होंने अलग-अलग विकास खंडों के अलग-अलग गांव में जाकर काम का जायजा भी लिया उन्होंने रेंडम जांच भी किया।

इन गांवों में पहुंचे कलेक्टर
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम दानीटोला, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गैंजी एवं जाटादाह, बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कोंगनी में विभिन्न घरों में पहुंचकर प्रगणक दल द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण काम है जितनी संवेदनशीलता संगणक दिखाएंगे उतना ही सहयोग आम जनता को जानकारी देने में करना है।

मोबाइल ऐप से एंट्री 
 कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने डौण्डी विकासखण्ड के दानीटोला में सर्वेक्षण के दौरान परिवार के मुखिया मोहन लाल कौशिक से बातचीत कर सर्वेक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारियां ली इस दौरान उन्होंने प्रगणक दल के सदस्यों द्वारा मोबाईल एप्प के माध्यम से किए जा रहे एण्ट्री कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने परिवार के महिला सदस्य शरूखमणी बाई से मनरेगा जॉब कार्ड, उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों का व्यवसाय, उनके मकान आदि की जानकारी आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।


अन्य पोस्ट