बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 28 मार्च। सोमवार को दल्ली माइंस के लिए बहुत सौभाग्य भरा रहा। जहां बी.एस.पी के उच्च अधिकारीगण के सहयोग से भारत अर्थ मूवर्स बीईएमएल कंपनी के. चार हेवी अर्थ मूवर्स के मशीन राजहरा और दल्ली के माइंस मे सीएचएम और बीआरशाप एचईएमई बीईएमएल के इन्जीनियर के मार्ग दर्शन में दो डंपर ओर दो शावेल के पुर्जे को जोडक़र ( कमिशनिग) कर बी.एस. पी दल्ली मांइस को सुपुर्द किया गया। जो किशावेल बीई1000 शावेल, दो डंपर जो कि 60 टन के क्षमता वाले माल वाहक वाहन मांइस मे आयरन ओर को ढोने के लिए सहायक होगा ।
दल्ली मांइस राजहरा मांइस के खदान में समय के साथ-साथ उत्खनन ओर उत्पादन को ध्यान में रखते हुए मशीने किय बढ़ोतरी किये जाते है। दल्ली मांइस के खदान भिलाई इस्पात संयंत्र का एक कैप्टिव मांइस है। जहां से रोज रेल के माध्यम से कच्चे लोह अयस्क, आयरन ओर भिलाई के धमनियों तक पहुंचाया जाता है। उच्च गुणवत्ता स्टील उद्योग को देखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए दल्ली व राजहरा मांइस लाइफ लाइन जो हर संभव प्रयास कर उत्पादन का लक्ष्य को साकार करने का भरसक प्रयास करते है।
खदान मशीनीकृत होने से हर कार्य सरलता से कम समय में कर पाने मे सक्षम है मांइस के उत्खनन ओर माल वाहक वाहन बी.ई.एम.एल. के मशीन ओर बी.ई.एम.एल .कपनी का भी सहयोग विशेष रहता है जो हर कार्य को ओर भारत के स्टील जगत को अग्रसर करने के लिए संयंत्र का कन्धे से कन्धे मिलाकर कर पुण सकारत्मक रूप से मशीने को मरम्मत कर खदान मे उत्खनन कार्य पर सहयोग करती है,
जहां दल्ली मांइस और राजहरा मांइस से उत्खनन लोह अयस्क भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए आज कई टन लोह अयस्क लक्ष्य के साथ भिलाई संयत्र भेजती है।
दल्ली आईओसी के सी जी एम बीआर गहरवाल ई डीमाइस समीर स्वरूप विपिन कुमार श्रीकांत शिरपुरकर पकज कुमार वीके सीगमंयक दुबे अरूण कुमार प्रमोद कुमार, सुमीत कुमार, तरूण बीईएमएल लिमिटेड के जिला प्रबंधक ओंकारनाथ मार्क इंचार्ज निशांत कुमार दल्ली मांइस के अधिकारीगण दल्ली मांइस मे मशीनो के उदधाटन कार्यक्रम में शिरकत दी, वहीं पूजा अर्चना के बाद समीर स्वरूप ने रिबन काट मशीनों को खदान के लिए रवाना किया।