बालोद

दल्लीराजहरा में शाम-ए-उर्दू का प्रोग्राम, शायरों व गजल गायकों ने बांधा समा
22-Mar-2023 6:24 PM
दल्लीराजहरा में शाम-ए-उर्दू का प्रोग्राम, शायरों व गजल गायकों ने बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा (बालोद), 22 मार्च।
छ. ग. राज्य उर्दू अकादमी के जानिब से बालोद जिला के दल्लीराजहरा में शाम-ए-उर्दू का प्रोग्राम रखा गया,  जिसमें महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी,  उपाध्यक्ष नजीर खान, अमीन मेमन आदि अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रभारी उर्दू अकादमी के सदस्य शब्बीर खान थे। छ. ग. के नामचीन शायरों एवं गजल गायकों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।

 


अन्य पोस्ट