बालोद

एम्स दीक्षांत समारोह, राजहरा की अंकिता को गोल्ड
17-Mar-2023 7:46 PM
एम्स दीक्षांत समारोह, राजहरा की अंकिता को गोल्ड

दल्लीराजहरा, 17 मार्च। लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा की अंकिता देवांगन को प्रथम दीक्षांत समारोह अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में गोल्ड मेडल से मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ.भारती पवार द्वारा सम्मानित किया गया। वह 2014 की बैच में एम्स में प्रथम स्थान प्राप्त की थी। अंकिता देवांगन की शिक्षा नगर के डीएव्ही स्कूल से प्राप्त की है, वह शुरू से ही होनहार रही हैं।

वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से एमडी मेडिसीन में पीजी कर रही है। अंकिता का भाई राहुल देवांगन मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरा करके इन्टरशिप कर रहा है।

पिता विजय देवांगन बीएसपी में टेक्निकल के पद में पदस्थ है एवं मां प्रभा देवांगन गृहणी है।

अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू एवं समस्त नगरवासियों का आशीर्वाद प्राप्त है।


अन्य पोस्ट