बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 मार्च। बालोद नगरी निकाय क्षेत्र को संभालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आज एक बड़े जगह को डामरीकरण करने की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने की। उन्होंने बताया कि शहर को धूल मुक्त कराने की दिशा में यह नगरपालिका का पहल है और यह ऐसे व्यस्ततम मार्ग है, जहां पर डामरीकरण सडक़ की आवश्यकता थी आज यह मांग पूरा होने जा रहा है, और नगरपालिका भी इसके लिए तत्पर है कि जल्द से जल्द इन सभी कामों को गुणवत्ता पूर्वक ढंग से पूरा कराया जा सके।
80 लाख की लागत से सडक़ निर्माण
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि बालोद नगर में 80 लाख की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 933 से लेकर जय स्तंभ चौक तक एवं घड़ी चौक से लेकर मधुर चौक तक डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा भी मौजूद रहे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, और आज से ही काम शुरू कर दिया गया है।
कल से ही शुरू होगा काम
नगरपालिका के इंजीनियरों ने बताया कि मंगलवार से ही इसका काम शुरू हो जाएगा बल्कि आज से ही शुरुआत कर दिया गया है कल से विधिवत कहां से शुरू हो जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने बताया कि इससे राहगीरों को काफी आसानी होगी बरसों से मांगती की एक पक्की सडक़ का निर्माण शहर के बीचो-बीच होना चाहिए। इससे पहले सील कोर्ट और सीसी रोड का निर्माण किया गया था पर वह काफी नहीं था।
दल्ली चौक से पाररास तक होगा सौंदर्यीकरण
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान सडक़ सुंदरीकरण की मांग की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृत कर दिया है और बजट में भी इसे शामिल किया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जो भी बंद पड़े शहर के लिए किया जा रहा है। शहर अब विस्तृत हो रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भी शहर से होकर गुजर रहा है, उसे भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और जो शहर के अंदरूनी क्षेत्र है जो निकाय के इलाके हैं, उन क्षेत्रों में भी सुगम सडक़ बनाने कार्य किया जा रहा है।