बालोद

पुलिस ने 24 घंटे पहले ही थी समझाइश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 28 फरवरी। तेज रफ्तार ट्रक सोमवार की रात 8 बजे के आसपास चौराहा पड़ाव में राजेश प्रधान के घर में घुसी। पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से दल्ली राजहरा एवं डौंडी क्षेत्र में विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था एवं कई नशेड़ी ड्राइवरों के साथ-साथ तेज रफ्तार ट्रक ऊपर भी चालानी कार्रवाई कर चेतावनी भी दी थी। इसके दूसरे दिन ही इस तरह तेज रफ्तार ट्रक चौराहा पड़ाव निवासी राजेश प्रधान के मकान में घुस गई। घर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
ज्ञात हो कि हजारों की संख्या में ट्रक इस मार्ग से आयरन परिवहन कार्य करती है एवं लगातार दुर्घटनाएं घट भी रही हैं। इसके बावजूद भी शहर से बाईपास रोड का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। नो एंट्री लगने के बावजूद भी ट्रक नो एंट्री सीमा के अंदर आ जाती हैं। इस घटना में गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ। मौके पर तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी तत्काल पहुंचकर नाराज नागरिकों को समझाइश देकर आंदोलन को रोकने का प्रयास किया।