बालोद

स्कूल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाई
27-Feb-2023 3:08 PM
स्कूल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 27 फरवरी।
विकासखंड डौंडी के ग्राम करियाटोला के प्राथमिक स्कूल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामवासियों ने इस शैक्षणिक संस्था के 50 वर्ष पूर्ण होने पर हर्षोल्लास के साथ स्वर्ण जयंती मनाया गई।

आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि पियूष सोनी उपस्थित थे। जिनका ग्रामवासियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया।

सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तेलचित्र पर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पीयूष सोनी ने अपने उदबोधन में सबसे पहले शाला के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामवासियों, शिक्षकों व बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विदयालय के 50 वर्ष पूरे होने पर ग्रामवासियों द्वारा स्वर्ण जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है वो बहुंत ही हर्ष की बात है।

वहीं उन्होंने बच्चों को पूरे लगन के साथ पढाई करने व अपने माता पिता एवं गुरुजनों का हमेशा सम्मान करने की बात कही। वहीं ग्राम में ही पढ़े और शासकीय सेवा में गए सभी पूर्व होनहार छात्रों का ग्राम वासियों द्वारा सम्मान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व छात्रों ने अपनी पढ़ाई जीवन की संघर्ष की कहानी भी ग्राम वासियों से साझा की। इस कार्यक्रम में इस शैक्षणिक संस्था से जितने सेवानिवृत्त शिक्षक सभी का सम्मान किया गया। ग्राम वासियों ने प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री

अनिला भेडिय़ा एवं उनके प्रतिनिधि पीयूष सोनी का ग्राम में नए स्कूल भवन एवं सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण जारी करने के लिए आभार जताया।

वहीं ग्रामवासियों ने मंत्री प्रतिनिधि के समक्ष विभिन्न मांग की जिसमें मंत्री प्रतिनिधि ने प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को बजट की उपलब्धता के अनुसार पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय बैस, छत्तीसगढ़ शासन के उर्दू बोर्ड के सदस्य शब्बीर खान एवं गांव के सरपंच गणेश उपस्थित थे। 

 


अन्य पोस्ट