बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 27 फरवरी। बालोद शहर में जिला पुलिस अधीक्षक बंगले से थोड़ी ही दूरी पर सड़ी गली अवस्था में पेड़ से लटकी हुई एक लाश मिली है। लाश की सूचना रविवार रात लगभग 8 बजे पुलिस को मिली। रात होने के कारण पुलिस को ज्यादा कुछ जानकारी हाथ नहीं लग पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि रात होने के कारण पुलिस भी लाश की उम्र का भी अंदाजा नहीं लगा पा रही है। जिस जगह यह लाश मिली है उसे जुर्री पारा कहा जाता है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।
बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि लाश मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर बालोद थाने की टीम गई हुई थी। लाश को सुरक्षित पेड़ से उतार लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है, परंतु रात होने के कारण लाश के बारे में किसी तरह का कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा सका। न ही उसके उम्र को लेकर न ही उसके पता को लेकर। जो भी होगा सुबह ही होगा।
सड़ गई है लाश
फांसी पर लटकी हुई मिली है लाश लगभग सड़ गई है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह लाश लगभग 1 सप्ताह पुराना है। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या और लाश कितने दिन पुराना है यह तो पुलिस एवं फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
फिलहाल, बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज मामलों की भी पड़ताल की जाएगी।