बालोद

भाजपा ने निकाली मशाल रैली
14-Feb-2023 7:35 PM
भाजपा ने निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 14 फरवरी। छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सली हिंसा एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बालोद शहर में भाजपा जिला बालोद द्वारा मशाल रैली निकाली गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि बस्तर में टारगेट करके यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर आ रही आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है, क्या प्रदेश सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगा।

बालोद शहर में भाजपा द्वारा बस्तर में हो रही हत्याओं को लेकर मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल रैली आता बालोद जिला कार्यालय से लेकर शहर भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची वहां पर श्रद्धांजलि दी गई।

भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि एक तरफ सरकार यहां पर होशियारी मारती है कि प्रदेश में नक्सल गतिविधियों में कमी आई है वहीं यह क्या तरीका है कि टारगेट करके कौन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही है छत्तीसगढ़ में पहले कभी ऐसी संस्कृति नहीं रही है कि टारगेट करके हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की जाए।


अन्य पोस्ट