बालोद

नहीं मिल रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि, आंदोलन की चेतावनी
03-Jan-2023 2:32 PM
नहीं मिल रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 जनवरी।
राजीव गांधी किसान योजना जो कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना का बालोद जिले में इस तरह के अनुमान हो रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने आरोप लगाया कि पूरे जिले में 551 लोग ऐसे हैं जिन्हें इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भानपुरी के 12 किसान अपनी समस्या लेकर पहुंचे हुए थे पूरा मामला सुर्रा सोसायटी का है।
 

नहीं मिल रहा लाभ
ग्राम भानपुरी के किसान हिरदे राम ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हम प्रशासन एवं शासन से इस योजना के माध्यम से लाभान्वित करने की मांग तो करते आ रहे हैं, परंतु अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है, जब मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत हमारे विधानसभा पूछे हुए थे, तब भी हमने अपनी बातों को रखा था परंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

करेंगे आंदोलन
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि एक तरफ तो सरकार इसे अपनी महत्वाकांक्षी योजना बताती है, और दूसरी तरफ इसके क्रियान्वयन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण भविष्य में इन किसानों को समस्याएं और हो सकती है। जिसके कारण हम मांग करते हैं कि जल्दी से जल्दी किसानों को उनके हक की राशि मिले नहीं तो फिर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने ही हम किसानों को लेकर आंदोलन करेंगे।

 


अन्य पोस्ट