बालोद

क्रिकेट स्पर्धा में सन इलेवन ने मारी बाजी
02-Jan-2023 2:28 PM
क्रिकेट स्पर्धा में सन इलेवन ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 2 जनवरी।
नगर पंचायत चिखलाकसा में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्यअतिथि के रूप में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, एवं अति विशेष अतिथि के रूप में प्रशांत बोकड़े जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस बालोद, आशुतोष माथुर, संतोष पांडेय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सेवादल एवं विनय देवांगन उपस्थित थे।

फाइनल मैच सन इलेवन एवं विलेज इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें सन इलेवन की टीम ने जीत हासिल की।   सन इलेवन की टीम को मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी द्वारा नगद 11111 रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं दूसरे स्थान पर रही विलेज इलेवन की टीम को 7777 रुपए नगद एवं ट्रॉफी नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा प्रदान किया गया एवं तृतीय पुरस्कार मासूम इलेवन की टीम को  5555 रुपए नगद व ट्रॉफी प्रशांत बोकड़े जिला अध्यक्ष बालोद द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों ने युवा कांग्रेस डोंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर को विशेष तौर पर बधाई दी।

समिति से क्रिकेट टूर्नामेंट में दिगंत माथुर, हेमंत पटेल, नीरज साहू, दिनेश यादव, चेतन ठाकुर, चन्दन ठाकुर, आनंद अग्निवंशी, बिज्जू यादव, सतीश सोनी, निखिल कड़पति, खिलेश पटेल, तोमेष, गणेश पटेल एवं युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट