बालोद

आदिवासी नेताओं से दुर्व्यवहार, सांसद ने कार्रवाई करने कहा
31-Dec-2022 7:54 PM
आदिवासी नेताओं से दुर्व्यवहार, सांसद ने कार्रवाई करने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 31 दिसंबर। सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे तथा नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष भिखी मसिया ने कांकेर सांसद मोहन मंडावी से मुलाकात कर  शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि विगत दिनों हरविंदर सिंह उर्फ बिट्टू भाटिया निवासी वार्ड क्रं. 13 द्वारा ठेकेदार से निर्माण स्थल में विवाद कर कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया तथा  नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य लोगों के साथ दुव्र्यवहार कर जातिगत गाली गलौज किया गया था, जिसकी शिकायत पर  पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया है।

सांसद मोहन मंडावी ने सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे तथा नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया के पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मोबाइल पर पुलिस अधीक्षक बालोद से चर्चा कर आदिवासी जनप्रतिनिधियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर तत्काल कार्रवाई करने कहा।

इस दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम खान व नगर पंचायत चिखलाकसा के लोग उपस्थित रहे। तथा पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई करने पत्र भी प्रेषित किया है। पत्र में दिए गए जानकारी अनुसार वर्तमान में  नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 11 व 13 के मध्य पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।  हरविंदर सिंह उर्फ बिट्टू भाटिया निवासी वार्ड 13 द्वारा ठेकेदार से निर्माण स्थल में विवाद कर कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। जिसकी शिकायत ठेकेदार द्वारा की गई थी।

तत्पश्चात मैं और मेरे अन्य जनप्रतिनिधि निर्माण स्थल पर पहुंचने पर  हरविंदर द्वारा हमारे साथ अभद्र व्यवहार कर जातिगत गाली गलौज की गई। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, जिला बालोद एवं विशेष अनुसूचित जाति / जनजाति थाना बालोद में की गई, किन्तु  24 दिन बीत जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा नहीं की गई है। इस प्रकार से हमारी शिकायत को नजर अंदाज कर मुझे और मेरी जाति को अपमानित किया जा रहा है। उपरोक्तानुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने के लिए  सांसद मोहन मंडावी ने पुलिस अधीक्षक बालोद को फोन कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।


अन्य पोस्ट