बालोद

कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़, खिंचवाईं जबरदस्ती फोटो, अब होगी कार्रवाई
08-Dec-2022 5:37 PM
कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़, खिंचवाईं जबरदस्ती फोटो, अब होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 दिसंबर।
  जिले के शासकीय महाविद्यालय में पखवाड़े भर पूर्व एनएसएस की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। छात्राओं की शिकायत पर अब कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई की बात कही है और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर ने बताया कि हमने दोनों पक्षों को बुलाकर बयान लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।

किया जा सकता है रेस्टिगेट

कॉलेज प्रबंधन के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन छात्रों द्वारा इस घटना को अंजाम देते हुए छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया गया है, उन्हें कॉलेज द्वारा सीमित समय के लिए रेस्टिगेट किया जा सकता है। साथ ही छात्राओं द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात भी प्रबंधन से कही जा रही है, वहीं पुलिस प्रशासन भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।

खिंचवाईं थी जबर्दस्ती फोटो

ज्ञात हो कि एनएसएस की छात्राएं जब कॉलेज प्रबंधन परिसर में साफ-सफाई कर रही थी तो 2 से 3 छात्रों ने वहां पर जाकर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया, उनके साथ जबरदस्ती फोटो खिंचवाई थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी।


अन्य पोस्ट