बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 अक्टूबर। कांग्रेस के अधिकृत संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा भारत जोड़ो ग्राम यात्रा की शुरुआत 2 अक्टूबर से की जाएगी और यह यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी लगभग 150 दिन की यह यात्रा होगी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी एवं पंचायती राज संगठन द्वारा भी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी।
चंद्र प्रभा ने बताया कि जिले में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और तैयारियां भी अंतिम चरण पर है भूत से लेकर सेक्टर स्तर तक बैठकर की जा रही है और यह यात्रा प्रत्येक गांव प्रत्येक बूथ तक पहुंचेगी।
150 दिन की यात्रा
जिला समन्वयक रवि प्रकाश यादव ने बताया कि 2 अक्टूबर को बालोद जिले के ग्राम टेकापार से भारत जोड़ो ग्राम यात्रा की शुरुआत होगी और यह यात्रा 23 मार्च तक चलेगी यह यात्रा 150 दिन की होगी और प्रत्येक गांव में यह यात्रा पहुंचेगी।
अराजकता के बीच शांति की यात्रा
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उनके नेतृत्व में किस तरह देश में अराजकता फैली हुई है आर्थिक स्थिति काफी गंभीरता की ओर जा रही है देश में नफरत फैल रही है इसी के लिए यह भारत जोड़ो यात्रा जिला एवं ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी शुरू की जा रही है एक तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा कर रहे हैं हम भी पंचायतों तक की यात्रा करेंगे।