बालोद

घर के सामने खड़ी गाड़ी से टायर चोरी
15-Sep-2025 9:41 PM
घर के सामने खड़ी गाड़ी से टायर चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 15 सितंबर। रविवार को घर के सामने खड़ी गाड़ी से टायर चोरी कर ली गई।

कल मुख्य मार्ग  हनुमान मंदिर के सामने खड़ी पिकअप क्र. सीजी 04 क्यूडी 0201 जो कि घर के सामने खड़ी थी, रात को स्टेपनी वाला टायर चोरी कर लिया, जिसकी किमत 18000 हजार रुपये है।

गाड़ी मालिक भारद्वाज यादव ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दे दी है।उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द चोर पकड़ा जाएगा और उनके नुकसान की भरपाई होगी।


अन्य पोस्ट