बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के गुंदरदेही विधानसभा के ग्राम बेलोदी से भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। वे गांव के शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे, जहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की। उनके साथ बालोद जिले के प्रभारी मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल, विधायक कुंवर सिंह निषाद और संगीता सिन्हा आईएएस अंकित आनंद, आईजी बद्रीनारायण मीना कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसपी जितेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
किसानों के हित में लिया निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान की ऋण माफी का फैसला हमने सबसे पहले लिया क्योंकि किसान की आय बढऩा चाहिए लेकिन केंद्र सरकार ने अडंगा लड़ाया की यदि समर्थन मूल्य से ज्यादा पैसे दिए तो एफसीआई के माध्यम से धान की खरीदी नहीं की जाएगी जब कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सब ठप्प पड़ गया उस समय हमारे पास बहाने हो सकते थे लेकिन हर अवसर पर सरकार ने पैसा दिया और सबकी व्यवस्था हमने की है
रकबा और किसान पंजीयन में बढ़ोत्तरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को हर संभव लाभ दिया जा रहा है पिछले कुछ वर्षों में 11 लाख किसान बढ़े हैं जो खेती किसानी छोड़ चुके थे वे अब गांव आ रहे हैं और खेती कर रहे हैं खेती अब लाभ का व्यवसाय बन चुका है हमने आय बढ़ाने का कार्य किया।
रमन सरकार के गौशाला से व्यापारी हुए तंदुरुस्त
पिछली बार गौशाला खोला था रमन सरकार ने 300 गाय मरे गौशाला में चारे की व्यवस्था के लिए यहां पैसे दिए जा रहे थे पर गाय कमजोर हो गए और गौशाला वाले मोटे हो गए इसलिए गोधन न्याय योजना हर तरीके से सही हैं आलोचना भरे करे ये कोई सरकारी योजना नहीं है ये हम सब की योजना है गौ माता के साथ साथ जमीन का अभी सरक्षण करना है।
विकास कार्यों की घोषणा
बेलोदी से सतमरा मार्ग सुधार , सिंचाई कार्य गहरीकरण और माइनर निर्माण, गुंदरदेही में सब डिवीजन पुलिस का पद करने एवं हल्दी में नवीन पुलिस चौकी, नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हल्दी के विद्यालय को शासकीय विद्यालय बनाया जायेगा , ग्राम पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण, जिला सहकारी बैंक ग्रामीण भठागंव हल्दी कुर्दी में एटीएम खोला जाएगा, इसके साथ एक बैंक की स्थापना और भठागांव रनचीराई तक सडक़ निर्माण की की बात, हल्दी पसौद बोरी मार्ग इत्यादि की घोषणा मंच से की।
योजनाओं को लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 25 सौ रुपये क्विंटल देने की बात डोमार साहू ने कही और कर्जा माफी योजना को लेकर खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी से भी बात की इसके साथ ही देवबती साहू से राशन दुकान संबंधी जानकारी ली। ग्राम के ममता साहू बेटी दुर्गेश साहू जो की दिव्यांग हैं उनके लिए शिक्षा इत्यादि की व्यवस्था की और हाट बाजार क्लिनिक योजना सर्वे सूची संबंधी जानकारी और पढ़ाई के लिए बच्ची एक लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्राम देवगहन निवासी शशि साहू को अपने बेटी गूंजा साहू जिन्होंने कक्षा 8 में 90 प्रतिशत लाया है और पैरों से दिव्यांग अर्चना साहू ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर मांडले की शिकायत की। नरेंद्र सिन्हा हल्दी निवासी ने कहा कि 50 - 50 रुपए जमा कर चिटफंड में जमा किया हूं अब तक पैसा नहीं मिला है।