बालोद

बालोद में पहली बार जिजीविषा के तहत एंप्लॉय एंपलॉयर्स मीट, 1600 युवा शामिल, 27 कंपनियों ने लिया हिस्सा
08-Sep-2022 3:27 PM
बालोद में पहली बार जिजीविषा के तहत एंप्लॉय एंपलॉयर्स  मीट, 1600 युवा शामिल, 27 कंपनियों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 सितंबर।
जिला प्रशासन द्वारा कल पहली बार बालोद जिले में अप्लाई एंपलॉयर्स मीट का आयोजन किया गया जिसका नाम जिजीविषा रखा गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस आयोजन में लगभग जिले भर के 1600 बेरोजगारों ने हिस्सा लिया और लगभग 27 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए उपस्थित थे यहां पर विधिवत एक भवन में इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था की गई थी और इसका उद्घाटन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने किया।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने यहां पर उद्घाटन समारोह के दौरान एंप्लॉय और एंपलॉयर्स को संबोधित किया और कहा कि बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर काफी कम है और हमारी सरकार भी बेरोजगारी और रोजगार को लेकर प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं शासन द्वारा संचालित की जा रही है जिससे यहां पर बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है उन्होंने यहां पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की काफी तारीफ की और कहा कि आगामी दिनों में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।

बेरोजगार युवकों को होता है मानसिक अवसाद
संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने इस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार व्यक्ति जब पढ़ लिख कर आगे बढ़ता है तो उसे रोजगार की चिंता सताती है और वह एक अवसाद में चला जाता है परिवार से भी उन्हें दुख झेलना पड़ता है ऐसे में इस तरह के आयोजन इनकी जीवन में एक रोशनी का काम करती है और उन्होंने जिला प्रशासन की इस आयोजन की तारीफ की और कहा कि युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है साथ ही उन्होंने विभिन्न कंपनियों के एंप्लाइज को भी हार्दिक बधाइयां दी उन्होंने कहा कि जिजीविषा का मतलब है जिले की चाह।

पंचायत स्तर पर पंजीयन
बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर पंचायत के कर्मियों एवं ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के माध्यम से बेरोजगारों का पंजीयन कराया जा रहा था उसके बाद आज इस तरह का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि हमने पहली बार यह आयोजन किया है और इसमें लगभग 16 से रजिस्ट्रेशन सामने आए हैं उन्होंने कहा कि आज कितने बच्चे सलेक्शन हो गए उसकी जानकारी शाम रात तक पता चल जाएगी उसके बाद इस तरह की सफलता को देखते हुए आगे और वृहद स्तर पर इस तरह का आयोजन किया जाएगा।

27 कंपनियां शामिल हुईं
पूरे आयोजन में 27 कंपनियां शामिल हुई और यह कंपनियां बालों से लेकर राजधानी एवं अन्यत्र स्थानों तक पहुंची हुई थी जिसमें स्टील से लेकर राइस मिल और विभिन्न ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित अन्य सेक्टर आईटी सेक्टर इत्यादि शामिल है सभी कंपनियों ने अपने अपने प्रपोजल को युवा उद्यमियों के माध्यम से युवाओं तक रखा और विधिवत इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमरे भी जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए थे और इंटरव्यू शामिल हुआ मंत्री अनिला भेडिय़ा भी इंटरव्यू में शामिल हुए और उन्होंने डेमो भी लिहुई महिला एवं बाल विकास  मंत्री अनिला भेडिय़ा ने बताया कि बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे बालोद जिले का प्रशासनिक अमला इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा रहा विभिन्न विभागों जिसमें से स्वरोजगार विभाग के माध्यम से लोन का भी प्रावधान रखा जा रहा था लाइवलीहुड और नगर पालिका से लेकर उद्योग विभाग स्वरोजगार विभाग सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव सहित पुलिस विभाग की टीम भी यहां पर सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट