बालोद

64 किसानों की धान खरीदी कर लाखों की ठगी, आरोपी जशपुर से गिरफ्तार
06-Sep-2022 6:55 PM
64 किसानों की धान खरीदी कर लाखों की ठगी,  आरोपी जशपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 6 सितंबर। कृषि उपज मंडी समिति बालोद से अपने फर्म के नाम पर 64 किसानों की धान खरीदी कर लाखों की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी कौशलधीश  द्विवेदी कृषि उपज मंडी बालोद के द्वारा थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कृषि उपज मंडी में श्री महेश टे्रडर्स प्रो. पंजीकृत व्यापारी अनिल कुमार लढ्ढा ग्राम जमरूवा (बालोद) के द्वारा कुल 64 व्रिकेताओं से  जून 2019 से माह नवम्बर 2020 के मध्य कुल रूपये 39,97,683.00 (उनचालिस लाख सन्तानबे हजार छ: सौ तिरासी रूपये मात्र) का खरीदी कर विक्रेताओ को छल करके उक्त रकम भुगतान नहीं कर फरार हो गया था।  जिस पर थाना बालोद में धारा 420,409 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अनिल कुमार लढ्ढा प्रकरण में कई दिनो से फरार था। जिसे तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लगातार ट्रेस किया जा रहा था। और मुखबिर भी लगाया गया था आरोपी अनिल कुमार लढ्ढा लगातार अपना स्थान बदल-बदल कर रहा रहा था। साइबर सेल टीम बालोद व थाना बालोद के द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित  किया गया था। साइबर सेल से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर टीम उत्तरप्रदेश वाराणसी रवाना किया गया था। प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु टीम द्वारा वहां पहुचकर वंहा कैम्पकर मुखबिर लगाकर तकनीकी सहायता से आरोपी जहां छिपा था, पता लगाया गया। आरोपी कुनकुरी जिला जसपुर में होना पुख्ता होने पर टीम वहां रवाना होकर उसे घेराबंदी कर पकडने में सफलता मिली। आरोपी अनिल कुमार लढ्ढा पिता भंवन लाल लढ्ढा उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम जमरूवा थाना बालोद जिला बालोद को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।


अन्य पोस्ट