बालोद

बीएसपी टाउनशिप में सडक़ें उखड़ी, नपाध्यक्ष ने लिखा पत्र
03-Sep-2022 4:01 PM
बीएसपी टाउनशिप में सडक़ें उखड़ी, नपाध्यक्ष ने लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 सितंबर। 
नगर के बीएसपी टाऊनशिप सहित विभिन्न जगहों पर बीएसपी द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित सडकें उखड़ गई है। जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आधीशासी निदेशक के नाम मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया।

भेजे गए पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बीएसपी द्वारा वर्षों पूर्व बीएसपी टाऊनशिप सहित पुराना बाजार क्षेत्र के वीरनारायण सिंह चौक से दल्ली माइंस जाने वाले मार्ग, मनोहर आंफिस से कोंडे पावर हाउस जानें वाले मार्ग की सडके उखड़ गई है और उन सडकों पर बडे बडे गढढे निर्मित हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि सडकों की जर्जर स्थिति व गढ्ढों की वजह से स्कूली बच्चों सहित उन क्षेत्रों में निवासरत लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उत्पन्न होती है तो वहीं कई लोग दुघर्टनाओं का शिकार भी हो चूके हैं।

नगर के विकास में बीएसपी नहीं दे रही ध्यान :-
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर नें कहा कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा नगर के विकास पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा ना तो अपने कर्मचारियों के लिए और ना ही नगर की जनता के लिए अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा पा रही है और ना ही अच्छी शिक्षा व्यवस्था, ना ही लोगों को शुद्व पेयजल की व्यवस्था, सडके खसता हाल हो गई है।
बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपने संयंत्र कर्मियों सहित नगर वासियों के लिए इन तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बजाए, सिर्फ और सिर्फ प्रोडक्शन पर ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बीएसपी प्रबंधन से आग्रह किया है कि जर्जर सडकों का अविलंब निर्माण करवाया जाए, अन्यथा वे नगर वासियों के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की होगी।


अन्य पोस्ट