बालोद

सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि
27-Aug-2022 4:20 PM
सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दल्लीराजहरा
,  नगर के पुराना बाजार चौक से लेकर दल्ली माइंस जाने वाली सडक़ मार्ग की जर्जर हालत को देखते हुए एसडीएम और बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों से चर्चा कर खस्ता हाल सडक़ का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने सडक़ की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने का आश्वासन दिया।
 

विदित हो कि वीर नारायण सिंह  चौक पुराना  बाजार से लेकर दल्ली माइंस जाने वाली सडक़ मार्ग की हालत बदतर हो चुकी है सडक़ में पानी भरे गड्ढे और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सडक़  को सुधारने की मांग नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल और वार्ड के अनेकों लोग काफी समय से कर रहे हैं।     

उक्त समस्याओं को देखते हुए एसडीएम और बीएसपी के अधिकारियों ने  नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष और अन्य व्यपारियो के साथ सडक़ का जायजा लिया, सडक़ की खराब व्यवस्था देखने और सभी लोगों से चर्चा करने के बाद अधिकारियों ने व्यापारियों व निवासरत लोगों को आश्वस्त किया कि अति शीघ्र ही  8 दिन के भीतर सडक़ मरम्मत और डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।       

सर्वप्रथम सडक़ के गड्ढे  को पाटने का काम शुरू किया जाएगा पेंच  वर्क के बाद सडक़ के नए सिरे से डामरीकरण  कर सडक़ को समतल किया जाएगा।
   

इस दौरान नवीन जैन, लालजी जसवाल, कुशल जैन, आशीष जसवाल, वेदप्रकाश चंद्रकार , बुपेंद्र, आशीष पाण्डे, आशीष सोनकर, मुरली कुकरेजा, भीषम गंजिर, शिव,  दीपक जसवाल, मधु मंडल, गणपत सेन सहित आसपास के  लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे     वहीं रवि जसवाल पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका- ने  कहा कि यदि 8 दिनों के अंदर जर्जर सडक़ का मरम्मत नहीं की जाती है तो आंदोलन 
किया जाएगा।  जिसकी जवाबदारी प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन की होगी।

 


अन्य पोस्ट