बालोद

मांगों पर सकारात्मक जवाब नहीं आता तो करेंगे उग्र आंदोलन आंदोलन-स्कूल सफाई कर्मचारी
08-Aug-2022 3:39 PM
मांगों पर सकारात्मक जवाब नहीं आता तो करेंगे उग्र आंदोलन आंदोलन-स्कूल सफाई कर्मचारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 अगस्त। र
विवार को स्कूल सफाई कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक गंगा मैया मंदिर प्रांगण झलमला बालोद में हुई।
 जिला के पदाधिकारियों ने बताया कि सन दो हजार अ_ारह में सरकार अपनी घोषणापत्र में हमारी एक ही मांग अंशकालीन से पूर्णकालीन को शामिल किया था, किंतु आज भी हमारी मांग पर घुमा रही है। मंत्रालय महानदी भवन में कमेटी की तीसरी बैठक 3 अगस्त को हो चुकी है उसके बाद भी सरकार तारीख पे तारीख देकर घुमा रही है। इस बार 15 अगस्त 2022 को हमारी मांगों पर सकारात्मक जवाब नहीं आता तो स्कूल सफाई कर्मचारी उग्र आंदोलन करने के लिए तत्पर हैं। प्रदेश में 43301, स्कूल सफाई कर्मचारी हैं, जो अपनी एक ही मांग अंशकालीन को पूर्णकालीन कराने के लिए 167 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं, पर सरकार बिल्कुल ही सुन नहीं रही है।
 


अन्य पोस्ट