बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जुलाई। बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकोन्हा में कल छत पर एक 35 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला वास्तविक रूप से दूसरे गांव के निवासी है जो कि कुछ वर्षों से गांव में ही मकान लेकर रह रही थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना कैसे हुए कुछ कहा नहीं जा सकता यह हत्या है या फिर आत्महत्या या फिर कुछ और इस बात की विवेचना जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाश का शिनाख्त सन्ध्या राजपूत 35 वर्ष के रूप में हुई है सन्ध्या राजपूत खास ग्राम खुरसुनी की रहने वाली बताई जा रही है जो कि कुछ वर्षों से भालूकोन्हा गांव में मकान लेकर रहती थी।
उक्त घटना को देखते हुए आसपास के लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है साथ ही 35 वर्षीय महिला से मिलने जुडऩे वाले लोगों की भी पतासाजी की जा रही है हरेली के पर्व पर कौन से मिलने आया था इस बात की भी जांच जारी है।