बालोद

जिले में 10 हजार 586 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
20-Jul-2022 3:32 PM
जिले में 10 हजार 586 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

बालोद, 20 जुलाई। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु आज जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया। कोविड टीकाकरण महाअभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की सहभागिता से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज जिले में कुल 10 हजार 586 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। जिसमे बालोद विकासखण्ड के 1020, डौंडी विकासखण्ड के 1935, डौंडीलोहारा विकासखण्ड के 3312, गुंडरदेही विकासखण्ड के 1957 और गुरुर विकासखण्ड के 2362 लोग शामिल हैं।

कलेक्टर डॉ सिंह ने आज शाम वर्चुअल माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि सभी के प्रयास से आज का टीकाकरण अभियान सफल रहा। उन्होंने बताया कि कल 20 जुलाई को भी टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 200 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं और 50 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।  कलेक्टर ने अभियान को सफल बनाने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। वर्चुअल बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वयक मितानिन, एसडीएम, जनपद सीईओ, आदि शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट