बालोद

पार्षद शिवांगी ने पालिका अध्यक्ष नायर को ज्ञापन सौंपा
19-Jul-2022 3:59 PM
पार्षद शिवांगी ने पालिका अध्यक्ष नायर को ज्ञापन सौंपा

दल्लीराजहरा, 19 जुलाई। नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 01 की पार्षद शिवांगी रामेश्वर साहू ने नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर से सौजन्य मुलाकात कर वार्ड की समुचित समस्याओं पर चर्चा की व ज्ञापन सौंपा। 

सौंपे गए ज्ञापान में वार्ड पार्षद ने बताया कि मुख्य रूप से वार्ड में शुद्ध पेय जल आपूर्ति,  तालाब पचरीकरण मरम्मत , तालाब सीपेज से ग्रसित घरों  के पीछे से कच्चा नाली निकालकर पानी के जमाव को रोकना , तालाब पहुंच मार्ग पर सीसी रोड निर्माण कर नाला निकालना जिससे सीपेज पानी  व ओव्हर फ्लो पानी की निकासी हो सके, पंडर दल्ली में दो ऐसे पीपल वृक्ष  जहां नियमित रूप से रहवासी पूजा करने जाते है की चौड़ी मरम्मत , टाउनशिप में झाड़ी कटिंग व नालियों की नियमित सफाई जैसे समस्याओं के संबंध मे ज्ञापान सौंपा गया।

वार्ड पार्षद ने बताया कि उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापान पर नगर पालिका अध्यक्ष ने ज्वलंत समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करवाने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट