बालोद

नीट की परीक्षा देकर लौट रहे बाप-बेटे नाले में बहे
18-Jul-2022 2:46 PM
नीट की परीक्षा देकर लौट रहे बाप-बेटे नाले में बहे

पिता को सुरक्षित निकाला, बेटे की लाश मिली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 18 जुलाई।
बीती रात बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही और सांकरा के समीप बहाने वाले सेमरिया नाला पार करते पिता-पुत्र बह गए। ग्रामीणों ने पिता को बाहर निकाला, स्कूटी बह गई। आज दोपहर करीब एक बजे बेटे की लाश मिली।

तेज बहाव से पिता को निकाला
ग्रामीणों ने पिता को बहते देख तेज बाहर से बड़ी जुगत कर बाहर निकाला, परंतु बेटे की तलाश होती रही। आज दोपहर करीब एक बजे बेटे की लाश मिली। ज्ञात हो कि सुबह से ही यह नाला उफान पर है।

कांकेर जिले के निवासी
नाले में बहने वाले बेटे का नाम नितेश कुमार और उसके पिता का नाम उमेश दर्रो बताया जा रहा है, जो कि ग्राम चिनौरी तहसील चारामा जिला कांकेर का बताया जा रहा है।

नीट की परीक्षा से लौट रहे थे
दोनों बाप-बेटे स्कूटी पर सवार थे। अपने बेटे को नीट का पेपर दिलाने भिलाई ले गया था। दोनों वापस अपने घर जा रहे थे, जहां बालोद के बरही सांकरा के पास नाले में ये हादसा हुआ। अब तक नाले में बहे दोपहिया वाहन का भी पता नहीं चल पाया है।


अन्य पोस्ट