बालोद
सट्टा-पट्टी लिखते 1 गिरफ्तार
11-Jul-2022 2:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बालोद, 11 जुलाई। सट्टा पट्टी लिखते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री एवं सट्टा जुआ पर कार्यवाही हेतु निर्देशित होने पर ग्राम मरकाटोला तालाब पार गांधी चौक के पास अंको से रुपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी महेश मरकाटोला थाना डौंडी जिला- बालोद के कब्जे से एक कागज में लिखा सट्टा-पट्टी, एक डाट पेन, नकदी रकम 4570/- रुपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट कायम किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे