बालोद
किसानों को धान बीज का चयन व अन्य जानकारियां दी
03-Jul-2022 2:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 जुलाई। डौडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिमाउडीह के नदियाँ पारा में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें किसानों को धान बीज का चयन करने के बारे में बताया गया, जिसमें वृत्ति संस्था के एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत के द्वारा नमक के पानी के घोल द्वारा बीज की गुणवत्ता जाँचने का डोमो के माध्यम से किसानों को अवगत कराया गया एवं धान बिजोपचार की। जैविक विधि और बिजोपचार के फ़ायदे के बारे में बताया गया। इस दौरान ग्राम के सरपंच सुखदेव पिस्दा, वृत, प्रवीण साहू, गोम्ती नागवंशी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे