बालोद

हाथियों से फसलों को बचाने खेतों में गया था प्रधान पाठक, गाज से मौत
24-Jun-2022 7:31 PM
हाथियों से फसलों को बचाने खेतों में गया था प्रधान पाठक, गाज से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 जून।
कल बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बेलोदा में खेत की रखवाली करने गए एक प्रधान पाठक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। ज्ञात हो कि हाथी प्रभावित क्षेत्र में उनका खेत आता है, यहां फसल नुकसान का जायजा लेने और रखवाली करने वे खेत गए हुए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि कौशल कोठारिया (35 वर्ष)राघोनवागांव में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ थे। उनकी मृत्यु के बाद स्कूल सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

खेत की रखवाली करने गए थे 
जिस क्षेत्र में इनका खेत है, वह इन दिनों चंदा हाथी के प्रभाव क्षेत्र में है और यह शिक्षक अपने खेतों की रखवाली करने गया हुआ था। खेतों में गन्ने की फसल लगी हुई थी, परंतु इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इनकी मृत्यु हो गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्हें संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से बालोद जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने जांच पड़ताल उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

ज्ञात हो कि बालोद जिले में सुबह से ही तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही है और कुछ जगहों से गाज  गिरने की सूचना मिली है। बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से भेड़-बकरियों की मृत्यु हुई थी।

चंदा हाथियों का दल सक्रिय
विगत 1 सप्ताह से बालोद जिले के जंगली इलाकों में चंदा हाथियों का दल सक्रिय है, जिसके कारण किसानों में फसल नुकसान का भय सताने लगा है, साथ ही जान माल का भय भी सताने लगा है। मजबूरीवश इतने खराब मौसम में भी किसानों को अपने खेतों में जाकर रखवाली करनी पड़ रही है, जहां रखवाली के दौरान एक हेड मास्टर को अपनी जान तक गंवानी पड़ी।
 


अन्य पोस्ट