बालोद

जागरुकता शिविर के दौरान रौपे पौधे
07-Jun-2022 5:04 PM
जागरुकता शिविर के दौरान रौपे पौधे

दल्लीराजहरा, 7 जून।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार जिला न्यायाधीश बालोद डॉ. प्रज्ञा पचौरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन मे 05 जून को वन परिक्षेत्र दल्लीराजहरा के सहयोग से ग्राम घोटिया में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में  सतीश कुमार खाखा व्यवहार न्यायाधीश/ अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति दल्लीराजहरा के द्वारा विश्व पर्यावरण के दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाया गया एवं पर्यावरण दिवस क्यो मनाया जाता है एवं उनके महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार व वन विभाग के कर्मचारीगण,  दीपक साहू,  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट