बालोद

बारिश के पूर्व निकासी नालियों की साफ-सफाई
06-Jun-2022 7:56 PM
बारिश के पूर्व निकासी नालियों की साफ-सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 6 जून। 
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में बारिश के पूर्व निकासी नालियों की साफ-सफाई तेजी से की जा रही है, इससे पानी की निकासी बेहतर हो सके बारिश के मौसम में बरसाती पानी की निकासी हो सके इसके लिए शहर की प्रमुख निकासी नाला नालियों की बृहद रूप से साफ सफाई कराई जा रही है 

नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने बताया कि वार्डो में निकासी नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर के बीचो बीच से बहने वाले मुख्य नाला का सफाई अभियान चलाया जा चुका है, सफाई कार्य में जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य संसाधनों के साथ पालिका के कर्मचारी लगे हुए हैं। बारिश का पानी आसानी के साथ निकासी नाली नालों के माध्यम से शहर से बाहर निकल सके। 

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों मलबे व कचरों को नालो में न फेंकें, उसे अनयंत्र शहर से बहार फेंकें। ताकि बारिश के दौरान पानी के निकासी मे कोई परेशानी न हो।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने सफाई विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका सफाई को लेकर गंभीर है बरसाती पानी नालियों में ना रुके इसके लिए भी जन सहयोग की आवश्यकता है उपलब्ध संसाधनों के साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट