बालोद

खेलो इंडिया गेम्स में तीन खिलाडिय़ों का चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित
30-May-2022 5:20 PM
खेलो इंडिया गेम्स में तीन खिलाडिय़ों का चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 मई।
खेलो इंडिया गेम्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दल्लीराजहरा के तीन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। 
बालोद जिला कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने बताया कि खेलों इंडिया गेम्स की राष्ट्रीय चेम्पियन शिप दिनांक 9 जून से 13 जून तक पंचकुला हरियाणा में आयोजित की जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से 10 कलरिपयतु खिलाड़ी, 2अधिकारी एवं टीम मैनेजर हिस्सा लेंगे। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में दल्लीराजहरा जिला बालोद के 3 खिलाडिय़ों उषा चौधरी, सादिके दुबे, प्रियांशू इनवते का चयन किया गया है। ये सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष लखन साहू, सचिव कमलेश देवांगन एवं टीम मैनेजर हरबंश कौर के मार्गदर्शन में दिनांक 1 जून से 7 जून तक रायपुर में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के बाद 7 जून को खेलों इंडिया गेम्स में हिस्सा लेने पंचकुला हरियाणा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

खेलों इंडिया नेशनल गेम्स में दल्लीराजहरा के 3 खिलाडिय़ों के चयन होने पर कलेक्टर बालोद जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर, अधीक्षण अभियन्ता एफ टोप्पो, राजहरा खदान समूह के सीजीएम तपन सूत्रधार , नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 


अन्य पोस्ट