बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 मई। जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में मौसा द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मौसा और मां को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग और उसके परिजनों ने गुरुर थाना पहुँच, शिकायत दर्ज कराई कि उसके मौसा के द्वारा छेड़छाड़ किया जाता था और माँ भी सहयोग करती थी।
कुछ दिन पहले माँ पति के रहते अपनी बहन के पति द्वारिका साहू के साथ रहने लगी और तब से ही नाबालिग युवती को बुरी नजर से देखता और उसके साथ छेड़छाड़ करता था। इस बात को जब युवती ने अपनी माँ को बताया तो उसने भी उसे डरा-धमकाकर सब कुछ सहने मजबूर कर दिया था। जब पानी सर से ऊपर गया तो युवती ने गुरुर थाने में शिकायत की। अब युवती के मौसा द्वारिका साहू और माँ के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।