बालोद

दुकानें बंद कराने को ले बवाल, आंदोलनकारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
26-May-2022 4:14 PM
दुकानें बंद कराने को ले बवाल, आंदोलनकारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

कारोबारियों ने किया जाम, समझाइश पर शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 मई।
बालोद में बुधवार को बंद के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। आरोप है कि दुकानें नहीं बंद करने से नाराज आंदोलनकारियों ने पुलिस के सामने ही व्यापारियों को सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। घटना से व्यापारी आक्रोशित हो गए। जैसे घटना घटी उसके बाद गुंडरदेही व्यापारी संघ ने थोड़ी देर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। गुंडरदेही प्रशासन की सूझबूझ से व्यापारियों को समझाया गया, तब मामला शांत हुआ।

गौरतलब है कि डौंडीलोहारा ब्लॉक स्थित पाटेश्वर धाम में एक मई को तूएगोंदी के आदिवासी समाज की ओर से देव पूजन का कार्यक्रम था। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की ओर से बलि दी गई थी। इसके बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले थे। मारपीट में कई लोग घायल हुए। इसके बाद मामला दर्ज हुआ। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी तक सिर्फ 6 लोगों को ही गिरफ्तार कर सकी है। इसी बात को लेकर सर्व आदिवासी समाज, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, जन मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना की ओर से बुधवार को बालोद बंद का आह्वान किया गया था।

आंदोलनकारी बाइक रैली निकाल शहर में दुकानें बंद करवा रहे थे। गुरुर, गुंडरदेही, दल्लीराजहरा और डौंडीलोहारा में कुछ दुकानों को व्यापारियों ने खोल रखा था। आरोप है कि गुंडरदेही ब्लॉक में आंदोलनकारी पहुंचे और दुकानें बंद करवाने मारपीट की।
व्यापारियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में डंडा लेकर जबरदस्ती दुकानें बंद कराने का प्रयास किया। मना करने पर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा गया। इसमें कुछ व्यापारियों को काफी चोटें आई है, हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की गई है।

गुंडरदेही के घायल व्यापारियों को प्राथमिक उपचार कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से शंकराचार्य दुर्ग भिलाई भेजा गया, जहां इलाज जारी है। घायल रजा गोलू, फैज बख्श, नवीन जैन, प्रशांत जैन ने बताया कि छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के लोग आए और दुकान बंद करने को लेकर आक्रोशित होकर डंडा लैंड से मारपीट किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि इतिहास में पहली बार इस तरह के व्यापारियों के साथ हुई घटना की निंदा करते हैं। तत्काल प्रशासन को इन पर कार्रवाई करना चाहिए। जब कोई समाज धरना प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे हैं और प्रशासन के पास पुलिस व्यवस्था नहीं है तो उसे अनुमति नहीं देना चाहिए।

एसडीओपी राजेश बागडे ने कहा कि घटना की हम जांच कर रहे हैं, दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे।
गुंडरदेही एसडीएम प्रेमलता चंदेल ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज के द्वारा एक दिवसीय बंद पाटेश्वर धाम को लेकर सूचना दिया गया था, पर कौन से व्यक्ति इस तरह व्यापारियों पर हमला किया है, पुलिस जांच कर रही है
व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन जैन ने कहा कि व्यापारियों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। हम सब व्यापारी इस घटना के बाद से काफी सहमे हुए हैं अन्यथा 48 घंटे बाद गुंडरदेही व्यापारी संघ अपनी दुकान बंद रख कर कार्रवाई की मांग को लेकर हम धरना प्रदर्शन और चक्का जाम भी करेंगे पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना का संगठन को भंग करना चाहिए। इस तरह के हमारे गुंडरदेही के व्यापारियों के साथ जो घटना हुआ हम इसका निंदा करते हैं तत्कालीन दोषी व्यक्तियों पर कारवाही की मांग कर रहे हैं नहीं तो हम भी व्यापारियों के समर्थन में हैं

पीडि़त व्यापारी फैज बख्श ने कहा कि हम सब व्यापारियों के साथ जो घटना हुई है, आरोपियों पर तत्काल पुलिस कार्रवाई करें, अन्यथा व्यापारी संघ इसका घोर निंदा करते हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं।
किराना के वरिष्ठ व्यापारी महेश चांडक ने कहा कि हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। हम अभी लिखित रूप से प्रशासन को ज्ञापन दिए हैं 48 घंटे बाद व्यापारी समय नहीं देंगे गोपी पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष थानसिंह मंडावी ने कहा, हम शांतिपूर्ण ढंग से व्यापारियों को समर्थन मांगे हैं। पाटेश्वर धाम की घटना को लेकर आज जो व्यापारियों के साथ जो घटना हुई है, उसकी हम निंदा करते हैं व्यापारियों के साथ जो घटना हुई है। आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए।

कमार समाज के अध्यक्ष भेस कुमार ठाकुर ने कहा कि हम सर्व आदिवासी समाज इस घटना का निंदा करते हैं, बल्कि उन आरोपियों पर कार्रवाई होना चाहिए। हम पाटेश्वर धाम में हुई घटना को लेकर शांति प्रिय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र से आए छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के कार्यकर्ता दुष्यंत साहू ने कहा- मैं जिप्सी चलाता हूं और क्रांति सेना के सदस्य हूं और मेरी जिप्सी में सात आठ लोग आए थे, उन लोगों ने अर्जुन का चौक में रोकने कहा, उसी बीच गुंडरदेही नगर में इस तरह की घटना हुई, बाकी सब मुझे नहीं मालूम।


अन्य पोस्ट