बालोद

चिटफंड का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार पहले 5 गिरफ्तार हो चुके हैं
25-May-2022 4:46 PM
चिटफंड का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार पहले 5 गिरफ्तार हो चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 मई।
पुलिस ने चिटफंड के फरार डॉयरेक्टर को गिरफ्तार किया है। बालोद पुलिस द्वारा पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी देवार सिंह भुआर्य ने थाना राजहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2012 में उन्नति रियल स्टेट वेनचर प्रायवेट लिमिटेड/उन्नती ब्रिडिंग एण्ड रियरिंग फार्म्स इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा नगदी जमा करने पर अधिक ब्याज व विभिन्न योजना,आरडी,एफडी में में रकम दुगुना हो जाना व एजेंट बनकर निवेशकों से रकम लाकर कंपनी में जमा कराओगे तो तुम्हे कमीशन दिया जायेगा, कहने पर प्रार्थी द्वारा स्वयं व एजेंट बनकर निवेशकों को कंपनी का स्कीम बताकर पैसा जमा करवाया गया। वर्ष 2015 में उक्त कंपनी के डायरेक्टर द्वारा चिखलाकसा में खोला गया ऑफिस को बंद कर फरार हो गए थे। जिस पर थाना राजहरा में धारा 420, 406, 467, 468, 471, 34, 120बी, भादवि छ.ग. निक्षेपकों का सरंक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर  चन्द्रवंषी, थाना प्रभारी राजहरा अरूण नेताम के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया।
सायबर सेल की टीम के द्वारा तकनीकी विश्लेषण तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 20 मई  को दुर्ग, रायपुर रवाना किया गया था, जिस पर टीम द्वारा दिन भर उनके आने जाने वाले स्थानों पर फोकस किया गया व आरोपी विकास कौशिक (32) रायपुर को कई घंटों तक इंतजार करने के पश्चात टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट