बालोद

कार खड़ी ट्रक से टकराई, 1 मौत, 3 गंभीर
20-May-2022 1:38 PM
कार खड़ी ट्रक से टकराई, 1 मौत, 3 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा/बालोद 20 मई।
बीती रात डौंडी थाना क्षेत्र के मनकुवर चौक के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 10 साल के मासूम की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
डौंडी विकासखंड के बीटाल गांव के रहने वाला एक परिवार किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, इसी दौरन मनकुवर चौक के पास उनकी कार एक खड़ी ट्रक से जा टकराई,  जिसमें 10 साल के मासूम की मौत हो गई। साथ ही मासूम की मां समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार में कुल 5 लोग सवार थे। घायलों को दल्लीराजहरा शहीद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भिलाई रेफर कर दिया गया है।

 


अन्य पोस्ट