बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 मई। कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के तहत विकास खंड डौंडी के पुसावड़ के ग्राम नरालगुड़ा में वहाँ के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं बूथ में निवासरत ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें केन्द्र सरकार की तमाम जानकारियां प्रदान की गई।
ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करवाए जा रहे कार्य जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क रसोई गैस वितरण व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण जैसे अनेक योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।
वहीं भाजपा संगठन के द्वारा कार्य विस्तार योजना के विस्तारक के रूप में दल्लीराजहरा से युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव, पार्षद प्रमिला पाकर, पार्षद ममता नेताम के द्वारा बुध स्तर क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं के संबंध मे ग्रामीणों से चर्चा की गई।
जिसमें गांव के प्रमुख व्यक्तियों में कार्तिक राम साहू, कृपाराम, इच्छा राम साहू, पति राम नरेटी सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।