बालोद
सेना भर्ती के लिए युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू
12-May-2022 3:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 12 मई। पूर्व सैनिक सेवा संघ जिला बालोद द्वारा दल्ली राजहरा के फुटबॉल स्टेडियम में अंचल के युवाओं को सेना में भर्ती हेतु निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ सेना में भर्ती के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जावेगा। संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होने के साथ साथ उनका भविष्य उज्जवल होगा।
जिला अध्यक्ष ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग ज्यादा से ज्यादा इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाए। आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ऑनरेरी कैप्टन वीपी सिंह, पूर्व सैनिक बीके दास, शंकर साहू, अजय कुमार, धीरज देवांगन, सीएच राव, लोकेश्वर निषाद उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे