बालोद

फुटबाल: राजहरा माइंस विजेता
04-May-2022 8:53 PM
फुटबाल: राजहरा माइंस विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दल्लीराजहरा, 4 मई। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शहरों मे चल रहे प्रदेश स्तरीय फुटबॉल लीग मैच के अंतर्गत 2 मई को भिलाई के पंत स्टेडियम मे लीग मैच खेला गया। जिसमें राजहरा माइंस की टीम का मुकाबला बीएमवाई चरौदा के मध्य हुआ। जिसमें राजहरा माइंस की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर अपना 5 वां जीत हासिल की है।  राजहरा माइंस फुटबॉल एवं बीएमवाई चरौदा के मध्य खेले गए मैच मे राजहरा माइंस की टीम के रविकांत नायडू ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया, वहीं दूसरा गोल गौरव ने किया। 

सात में से पांच में जीत दर्ज  
इस लीग मैच में राजहरा माइंस की टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में अपनी जीत दर्ज की है। इस श्रृंखला मे राजहरा माइंस की टीम दुसरे स्थान पर है। आगामी मैच 5 व 25 मई को लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान मे राजहरा माइंस विरुद्ध बीएमवाई चरौदा के मध्य खेला जायेगा। वहीं लीग मैच का समापन 29 मई को राजहरा के फुटबॉल मैदान मे खेला जायेगा।

राजहरा माइंस की टीम के जीत पर राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, महाप्रबंधक सी श्रीकांत, प्रवीण मराठे, कमलाकर सिंह, राजेंद्र बेहरा, एसके व्यास, गौतम बेरा, मनोज परीरा, मुकुल वर्मा, चंद्रशेखर, विजय भंज सहित नगर के खेल प्रमियों नें शुभकामनाएं दी है।
 


अन्य पोस्ट