बालोद
अनूठा विरोध प्रदर्शन: जलकुंभी, खरपतवार को ओढक़र सफाई की मांग
28-Apr-2022 3:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 28 अप्रैल। नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित बीएसपी के डेम साइड जलाशय जो अब संयंत्र के आयरन ओर एवं जलकुंभी, खरपतवार से पट चुका है।
इस विशाल डेम साइड जलाशय की इस स्थिति को देखते हुए, पर्यावरण प्रेमी विरेंद्र सिंह ने अपना दुख प्रगट करते हुए उक्त जलाशय में मृत अवस्था में लेटकर कफन की जगह अपने शरीर पर जलकुंभी व खरपतवार को ओढक़र दुख व्यक्त करते हुए बीएसपी प्रबंधन एवं केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस जलाशय की पूरी तरह से साफ सफाई करवाई जाए। ताकि यहां एकत्र होने वाले जल को उपयोग में लाया जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे