बालोद

डॉ. जेडी गजभिए का निधन
18-Apr-2022 3:49 PM
डॉ. जेडी गजभिए का निधन

दल्लीराजहरा, 18 अप्रैल। वार्ड-19 सुभाष चौक दल्लीराजहरा निवासी छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज दल्लीराजहरा के संस्थापक अध्यक्ष  डॉ. जेडी गजभिए का 17 अप्रैल की सुबह  निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 18 अप्रैल को  प्रात: 11 बजे उनके निवास स्थान से चिखलाकसा मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। वे आशा गजभिए के पति एवं योगेंद्र गजभिए, ज्योति गजभिए के पिता थे।

डॉ. जे.डी. गजभिए के निधन पर छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के संरक्षक जी एस खोबरागड़े, गुलाब मेश्राम, ईश्वर खोबरागड़े, अनिल खोबरागड़े ,फेरूलाल बाम्बेश्वर, राज कुमार भोयर, अनिल रामटेके, कमलकांत मेश्राम,ईश्वर बोरकर, रिखीराम मोटघरे, अरूण उके, आनंद बोरकर,पवन मेश्राम,बिसन कांडे,पवन खोबरागड़े, उत्तम बाम्बेश्वर, राजेंद्र मेश्राम, सोहन रामटेके, उत्तम उके, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।


अन्य पोस्ट