बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 मार्च । जिले के समस्त पंचायत सचिव आज परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण की मांग लेकर बालोद शहर के नए बस स्टैंड में धरने पर बैठ गए हैं, जिसके कारण पूरे जिले के पंचायतों में काम धाम प्रभावित हो चुका है।
पंचायत सचिवों ने कहा कि आज संकेतिक रूप से वे वादा निभाओ रैली के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं, आज से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है और हमारे लिए तो कोई विशेष बजट भी नहीं लगेगा इसके बाद बालू जिले के सभी पंचायत सचिव राजधानी में आगामी 9 मार्च को जंगी प्रदर्शन करेंगे।
पंचायत सचिवों ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर पर हर कार्य को संभालते हैं, परंतु सरकार द्वारा उनके कार्यों का सम्मान नहीं किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य किया है, परंतु कई सारे दबाव में जीवन बसर करने वाले सचिवों की आज सुनने वाला कोई नहीं है।
कई सचिव अपना जीवन समर्पित कर गए। कई सचिवों ने आत्महत्या कर ली परंतु शासकीय करण ना होने के कारण उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला है।