बालोद

सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 फरवरी। मोटरसायकल चोर गिरोह के 1 आरोपी सहित 2 नाबालिग बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंटरनेट के माध्यम से गाड़ी टोचन करने की विधि सीखकर सूनसान खड़े वाहनों को टोचनकर चोरी करते थे।
तकनीकी साक्ष्य एवं सरहदी जिलों के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला। जिला बालोद से थाना बालोद, गुण्डरदेही के अलावा अन्य जिला राजनांदगांव के खैरागढ़ में चोरी के अपराध दर्ज हैं। आरोपियों से 3 मोपेड, 1 बुलेट, 4 मोटरसायकल कुल 8 वाहन बरामद की गई।
बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हुए दोपहिया वाहन चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया गया।
आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपियों के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी गौरव साहू शंकर नगर दुर्ग (19), 2 नाबालिगों को चोरी के 3 मोपेड, 5 मोटर सायकल कुल 8 वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।