बालोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 फरवरी । जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने साप्ताहिक हाट बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जनसंर्पक विभाग द्वारा बालोद विकासखण्ड के ग्राम करहीभदर के बाजार स्थल पर सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। प्रदशर्नी का अवलोकन करने ग्राम करहीभदर सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे, उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी की सराहना की। मौके पर शासन की मासिक पत्रिका जनमन आदि का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी), मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सावर्भौम पीडीएस आदि सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदशर्नी लगाई गई।
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदशर्नी में पहुॅचे ग्राम करहीभदर के जितेन्द्र यादव, कार्तिक सिन्हा, पवन कुमार साहू और नंदलाल ठाकुर ने प्रदशर्नी का अवलोकन कर उसकी सराहना की और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभकारी बताया।
-----