बालोद

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्ची को जिला अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं
23-Feb-2022 3:34 PM
थैलेसीमिया ग्रस्त बच्ची को जिला अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 फरवरी।
कलेक्टर जनमेजय महोबे के निदेर्श पर बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी मनोज कुमार साहू की तीन वर्षीय थैलेसीमिया से ग्रषित पुत्री को जिला अस्पताल बालोद में स्वास्थ्य सुविधाएॅ प्रदान की जा रही है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के.सोनी ने बताया कि थैलेसीमिया से ग्रषित बच्ची का ब्लड टं्रासफ्यूजन 20 अक्टूबर 2021 और 08 फरवरी 2022 को जिला अस्पताल बालोद में किया गया। उसे जीवनदीप समिति जिला चिकित्सालय बालोद के माध्यम से दवाईयॉ उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है तथा स्थानीय स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज.सांकरा के संस्था प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा बच्ची की नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी जॉच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह फॉलोअप एवं शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा जॉच के लिए जिला चिकित्सालय बालोद से सेवाएॅ दी जा रही है।


अन्य पोस्ट