बालोद

गस्त में तैनात आरक्षक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
21-Feb-2022 5:42 PM
गस्त में तैनात आरक्षक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

बालोद, 21 फरवरी।  बीते रात बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर में गस्त में निकले आरक्षक के साथ शहर के पांडे पारा के युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी युवकों की पतासाजी कर सुबह-सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभी तक बालोद थाने में लगभग आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य युवकों की तलाश जारी है।

शराब के नशे में थे युवक
बालोद थाने से मिली जानकारी के अनुसार बालोद शहर के काशी 1 तालाब के समीप इन युवकों का डेरा रहता है। रात में गश्त के दौरान जब पुलिस के आरक्षक वहां पहुंचे तो उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। इसके बाद आरक्षक ने बालोद थाने में इसकी सूचना दी सुबह होते ही युवकों की धरपकड़ पुलिस ने शुरू कर दी और बालोद थाने में अभी पूछताछ की जा रही है।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में धारा 147 186 332 353 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे विवेचना की जा रही है। हमने अभी लगभग आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य युवकों की खोजबीन भी की जा रही है।
आपको बता दें कि यह सभी युवक बालोद थाने के बालों शहर के पांडे पारा के निवासी बताए जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट