बालोद

सायबर टीम ने 13 लाख कीमत के मोबाइल खोज निकाले
15-Feb-2022 6:58 PM
सायबर टीम ने 13 लाख कीमत के मोबाइल खोज निकाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 15 फरवरी। आम जनता जिन्होंने मोबाइल चोरी होने के बाद उसे मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, ऐसे लोगों को पुलिस ने  गिफ्ट देते हुए उनके गुम मोबाइल को वापस किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी पीडि़तों को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया और मोबाइल के साथ शुभकामनाएं दी। 

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 116 मोबाइल लोगों को लौटाए गए हैं, जिसकी कीमती लगभग 1300000 रुपए आंकी गई है, उन्होंने कहा कि साइबर सेल में जितनी भी रिपोर्ट मोबाइल गुम होने के संदर्भ में आई थी। उनको लेकर गंभीरता से हमारे विभाग ने जांच किया और मोबाइल रिकवरी को लेकर भी एक अभियान चलाया, जिसके परिणाम स्वरुप आज इतने लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। इस दौरान सभी शिकायत कर्ताओं ने मोबाइल मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं साइबर सेल के सभी अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट